दिनारा. नटवार थाना क्षेत्र के दिनारा बिक्रमगंज पथ पर सोमवार की देर शाम पुराना थाना के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नटवार कला निवासी स्व श्री भगवान शर्मा के 50 वर्षीय बेटे गुप्तेश्वर शर्मा के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, उक्त व्यक्ति सड़क के रास्ते पैदल अपने घर जा रहा था. इस दौरान अनियंत्रित अज्ञात अनियंत्रित वाहन की चपेट में आये गये. इसमें वह जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लोगों के सहयोग तत्काल उसे इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा ले गयी, जहां अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम जांच के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है. घटना के संबंध में अभी मृतक के परिजनों से किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

