प्रतिनिधि, नासरीगंज लोकतंत्र के महापर्व बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को सफल बनाने व हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों ने प्रखंड के अमियावर गांव में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च के माध्यम से दीदियों ने ग्रामीणों को मतदान के महत्व से अवगत कराया. मोमबत्तियों की रोशनी में जीविका दीदीयां गांव की गलियों से गुजरीं, तो माहौल चुनावी रंग में रंग गया. ”पहले मतदान, फिर जलपान”, ”एक वोट, एक अधिकार”, ”हम सबका एक ही नारा”, ”शत-प्रतिशत हो मतदान” जैसे नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. दीदीयों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को घरों से बाहर आकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे बीपीएम मनोज कुमार ने बताया कि जीविका से जुड़ी महिलाएं अब सामाजिक बदलाव की अग्रदूत बन रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना नहीं, बल्कि उन्हें समाज के हर पहलू में सशक्त बनाना है. दीदीयों ने कहा कि वे हर घर जाकर लोगों को मतदान के प्रति सजग करेंगी और मतदान के दिन उन्हें बूथ तक पहुंचाने में भी सहायता करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

