34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार में शराब माफियाओं ने कब्रिस्तान तक नहीं छोड़ा, शराब छुपाने के लिए कब्र को बना दिया बंकर

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद इसके जगह-जगह शराब पकड़ी जा रही है. अब तो हद हो गयी. कब्रिस्तान में वह भी कब्र खोद कर शराब रखी गयी और पुलिस को इसकी जानकारी तब हुई, जब लोगों ने बताया.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन शराब माफिया आए दिन शराब तस्करी करने के नए- नए तरीके ईजाद करते रहते हैं. अब एक नया मामला रोहतास जिले स आया है. जहां सासाराम शहर के दक्षिण दरिगांव थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक अलावल खां मकबरे के कब्रिस्तान की एक कब्र से पुलिस ने सोमवार को 25 लीटर देसी शराब बरामद की. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और तस्करों की शिनाख्त में जुटी है. इस बात की जानकारी दरिगांव थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने दी.

25 लीटर देसी शराब बरामद 

थानाध्यक्ष ने बताया कि कब्रिस्तान की एक कब्र में तस्करों ने 25 लीटर देसी शराब छिपा कर रखी थी, जिसे जब्त कर लिया गया है. तस्करों की खोजबीन की जा रही है. गौरतलब है कि सोमवार की सुबह टहलने वाले किसी व्यक्ति ने खुदी हुई कब्र को देखा. इसकी सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में लोग कब्रिस्तान में जुट गये.

लोगों को कहना था कि आखिर पुलिस छह-सात साल से प्रशासन और पुलिस क्या कर रही है? राज्य में पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद इसके जगह-जगह शराब पकड़ी जा रही है. अब तो हद हो गयी. कब्रिस्तान में वह भी कब्र खोद कर शराब रखी गयी और पुलिस को इसकी जानकारी तब हुई, जब लोगों ने बताया. इस बीच कब्र में पड़ी हुई बोरियों का वीडियो लोगों ने वायरल कर दिया. दिन भर शहर में चर्चा का विषय बना रहा कि अब कब्रिस्तान में भी पहरा लगाना होगा.

Also Read: बिहार: स्कूल निर्माण में 1.75 करोड़ का घोटाला, बाइक, एंबुलेंस और ई-रिक्शा से ढो दिए 900 सीएफटी बालू
शराब छिपाने के लिए बंकर बना दिया

जानकारी के अनुसार शराब तस्कर शराब छुपाने के लिए कब्र का बंकर के रूप में इस्तेमाल करते थे. अलावल खां मकबरे के कब्रिस्तान में सैकड़ों कब्र हैं, इन्हीं में से एक कब्र को तस्करों ने शराब छिपाने के लिए बंकर बना दिया. झाड़ियों से छिपा यह कब्र धंधेबाजों के लिए एक सुरक्षित स्थान बन गया था. यहां से शराब की बिक्री भी की जाती थी. लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद तस्करों की इस चालाकी का भांडाफोड़ हुआ है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें