पटाखों से नहीं, बच्चों की कल्पनाओं से सजी दीपावली
फोटो-5- शिक्षिका के साथ उत्साह मनाते नन्हे-मुन्ने.सासाराम ऑफिस.
दीपों की जगमगाहट और बच्चों की मुस्कुराहट ने शनिवार को लिटिल एंजल प्ले स्कूल को उत्सव के रंगों से भर दिया. बैंक कॉलोनी स्थित इस स्कूल में दीपावली के मौके पर रोशनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां पटाखों की आवाज नहीं, बल्कि बच्चों की कल्पनाओं की चमक गूंजती रही. नन्हें-मुन्नों ने मिट्टी के दीये बनाकर उनमें रंग भरे, मानो खुशियों के रंगों में पिरो दिया हो. हर बच्चे ने अपने हाथों से बने दीपक के जरिये पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ”रोशनी प्यार से फैलाओ, धुआं नहीं”. शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि सच्ची दीपावली वही है, जो मन और समाज दोनों को रोशन करें. पूरे स्कूल परिसर को रंगोली, फूलों और दीयों से इस तरह सजाया गया कि हर कोना मुस्कुरा उठा. इस अवसर पर निदेशक अजय पांडेय, प्रधानाध्यापिका सुमिता पांडेय, शिक्षिका अनीता सिंह, आरती पांडेय, निधि, स्वर्णा और संजू सहित कई अभिभावक भी मौजूद रहे. सभी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि इस तरह की पहल से त्योहार का असली अर्थ उजागर होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

