दिनारा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों संग सामान्य प्रेक्षक ने की बैठक फोटो- 3- बैठक में शामिल प्रेक्षक, सेक्टर पदाधिकारी व अन्य. सासाराम ऑफिस. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर दिनारा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय बिक्रमगंज में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता सामान्य प्रेक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौर ने की. श्री राठौर ने निर्वाचन की तैयारी की विस्तार से समीक्षा की. सभी सेक्टर अधिकारियों को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करें. किसी भी प्रकार की आचार संहिता उल्लंघन की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को दें. रिटर्निंग ऑफिसर दिनारा विधानसभा ने अधिकारियों को बूथों पर आवश्यक सुविधाओं जैसे पेयजल, रैंप, शौचालय, बिजली आदि की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. सामान्य प्रेक्षक श्री राठौर ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण में मतदान का अवसर प्रदान करना है. उन्होंने सभी अधिकारियों से मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने और सविनय मतदान, निर्भय मतदान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया. वहीं, बैठक में उपस्थित सेक्टर पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्रों की स्थिति और आवश्यकताओं की जानकारी दी. सुरक्षा, परिवहन, लॉजिस्टिक एवं संचार व्यवस्था से संबंधित विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की. जिला प्रशासन ने बताया कि दिनारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया को पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

