साली के प्रेम में ट्रेन से कट कर दी जान प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण साली के प्रेम में पड़े एक युवक ने सोमवार को ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. घटना शहर के आरा गुमटी के समीप रेलवे ट्रैक पर हुई. युवक की पहचान रोहतास के जिले के ही करगहर प्रखंड के पांजर गांव निवासी निवासी महेंद्र साह के 30 वर्षीय पुत्र चितरंजन कुमार के रूप में की गयी. सूचना पर पहुंची जीआरपी को शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरा प्यार अभी अधूरा है. मेरी मौत की खबर परिवार वालों से पहले मेरी साली को दे देना. सुसाइड नोट पर चार मोबाइल नंबर भी लिखे हुए हैं. जीआरपी ने चारों नंबर पर फोन मिलाया, तो सभी बंद आ रहे थे. जीआरपी थानाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया कि युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की है. ट्रेन से उसके दोनों पैर कट गये और सिर में गंभीर चोटें आयी हैं. जीआरपी को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि मेरी मौत की खबर पहले मेरी साली को दे देना. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि, इस मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है