21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, शहर किया फ्लैग मार्च

चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए सड़कों पर उतरे पुलिस और अर्धसैनिक बल.

संवेदनशील इलाकों में बढ़ी निगरानी, पुलिस ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की. फोटो-11- फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस के जवान सासाराम ग्रामीण. बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से सासाराम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी उपस्थिति रही. क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखा. शहर के बेदा, गीता घाट कॉलोनी, बैंक कॉलोनी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों को फ्लैग मार्च के दौरान कवर किया गया. लोगों ने अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर पुलिस बल की मौजूदगी को देखा और सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए यह फ्लैग मार्च किया गया है. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को कड़ा बनाये रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. किसी भी तरह की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस ने गांवों में लोगों से संवाद स्थापित किया और उन्हें चुनाव के दौरान किसी भी अफवाह या दबाव में न आने की अपील की. साथ ही मतदान के दिन डरमुक्त वातावरण तैयार करने का भरोसा दिलाया गया. फ्लैग मार्च में बिहार पुलिस, अर्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिसकर्मियों ने मार्ग में आने वाले संवेदनशील इलाकों को चिह्नित किया और चौक-चौराहों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिये. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब, हथियार और नकदी के वितरण पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने संदेश दिया कि शांतिपूर्ण मतदान में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel