15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर विकास मंत्री ने 455 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

SASARAM NEWS.बुधवार को सासाराम में नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के मंत्री जीवेश कुमार ने रिमोट के माध्यम से 455 करोड़ 18 लाख 75 हजार 572 रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की सबसे प्राथमिकता है कि राज्य के सभी शहरों को आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जाए.

94 योजनाओं का शिलान्यास तो 78 योजनाओं का हुआ उद्घाटन

मंत्री जीवेश कुमार बोले- शहरों का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

सासाराम ऑफिस.

बुधवार को सासाराम में नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के मंत्री जीवेश कुमार ने रिमोट के माध्यम से 455 करोड़ 18 लाख 75 हजार 572 रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की सबसे प्राथमिकता है कि राज्य के सभी शहरों को आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जाए. उन्होंने भरोसा दिलाया कि योजनाओं को समय पर पूर्ण किया जायेगा और शहरों की तस्वीर बदली जायेगी. कार्यक्रम का आयोजन न्यू स्टेडियम फजलगंज में किया गया. मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हर नगर निकाय को बेहतर सड़क, जलापूर्ति, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं से लैस करना चाहती है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी. विभिन्न नगर निकायों में जिन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ, उनमें सबसे ज्यादा योजनाएं सासाराम नगर निगम क्षेत्र की हैं. यहां 161 करोड़ 76 लाख 16 हजार 664 रुपये की 64 योजनाओं का शिलान्यास और 16 का उद्घाटन किया गया. इसके अलावा बुडको रोहतास सासाराम की ओर से 155 करोड़ 46 लाख 64 हजार 487 रुपये की 11 योजनाओं का शिलान्यास और एक का उद्घाटन किया गया. नगर परिषद डेहरी डालमियानगर में 67 करोड़ 49 लाख 27 हजार 87 रुपये की 6 योजनाओं का शिलान्यास और 22 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. नगर परिषद बिक्रमगंज में तीन करोड़ 18 लाख 25 हजार 18 रुपये की 16 योजनाओं का उद्घाटन हुआ. वहीं, नगर पंचायत कोचस में 52 लाख 34 हजार 250 रुपये की पांच योजनाओं का शिलान्यास किया गया. नगर पंचायत नासरीगंज में 16 लाख 81 हजार 745 रुपये की एक योजना का उद्घाटन, नगर पंचायत कोआथ में 42 लाख 68 हजार 812 रुपये की पांच योजनाओं का शिलान्यास और तीन का उद्घाटन किया गया. नगर पंचायत चेनारी में एक करोड़ 58 लाख 75 हजार 877 रुपये की 13 योजनाओं का उद्घाटन और नगर पंचायत काराकाट में 57 लाख 73 हजार 85 रुपये की पांच योजनाओं का उद्घाटन किया गया. कुल मिलाकर जिले के विभिन्न नगर निकायों में 94 योजनाओं का शिलान्यास और 78 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से शहरों में सड़क, जल निकासी, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं का स्तर ऊंचा होगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें, ताकि शहरों को साफ-सुथरा और रहने योग्य बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel