नासरीगंज नगर पंचायत में प्रेक्षक ने किया निरीक्षण फोटो-9- मतदान केंद्र का निरीक्षण करने जाते प्रेक्षक व अन्य प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस 211-नोखा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक मिलिंद धर्मराव रामटेके ने बुधवार को नासरीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप, व्हीलचेयर जैसी मूलभूत सुविधाओं व अन्य निर्वाचन तैयारी की बारीकी से समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में प्रेक्षक ने उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और अन्य संबंधित कर्मियों से बातचीत की व मतदान केंद्रों की समुचित तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को निर्भीक, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करने की सुविधा दी जानी चाहिए. प्रेक्षक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए. किसी भी स्तर पर लापरवाही पायी जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान निर्वाचन अधिकारी नोखा के साथ-साथ संबंधित ब्लॉक और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी भी शामिल थे. अंत में प्रेक्षक ने मतदाताओं से अपील की कि वे आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव में भय, दबाव या प्रलोभन से मुक्त होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

