29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मांगें पूरी नहीं हुईं, तो एक मई से हड़ताल पर जायेंगे पीडीएस दुकानदार

Sasaram news. शहर के तकिया मुहल्ला स्थित पटेल धर्मशाला में बुधवार को जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले पीडीएस दुकानदारों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नितेश पांडे ने की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

फोटो-4- पटेल धर्मशाला में बैठक को संबोधित करते पीडीएस डीलर संघ के सदस्य. सासाराम ग्रामीण. शहर के तकिया मुहल्ला स्थित पटेल धर्मशाला में बुधवार को जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले पीडीएस दुकानदारों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नितेश पांडे ने की. उन्होंने बताया कि पटना में फरवरी माह में अनशन के दौरान सरकार के सचिव ने 31 मार्च तक विभिन्न मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था. पीडीएस दुकानदारों को कम वज़न, कमीशन आदि मांगों को लेकर एक पत्र भी जारी किया गया. लेकिन, अब भी पीडीएस दुकानदारों की मांग पर अमल नहीं हो सका. वहीं, सरकार के प्रतिनिधि ने पीडीएस दुकानदारों को मानदेय को लेकर कैबिनेट का हवाला देते हुए पूरा करने की बात कही थी. उस दौरान 31 मार्च तक सरकार की तरफ से मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन, अब तक मांगें पूरी नहीं होने की बात पीडीएस दुकानदारों ने कही है. मांगें पूरी नहीं होने पर आगामी एक मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए पीडीएस दुकानदारों ने सासाराम में सम्मेलन के माध्यम से रणनीति बनाते हुए एकजुटता दिखायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel