डेहरी. स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा शुक्रवार की देर शाम अनुमंडल कार्यालय पहुंचीं. वहां से वे अधिकारियों के साथ खुले वाहन में सवार होकर थाना चौक, मुख्य बाजार समेत कई इलाकों में लोगों को 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जागरूक करती रहीं और वोट करने के लिए प्रेरित किया. स्वीप आइकॉन के काफिले के आगे बाइक से बीएलओ और कर्मी शामिल थे. उन्होंने स्थानीय भाषा में लोगों से अपील करते हुए कहा कि ””रऊआ लोग 11 के छुट्टी मत मनाईब जा, छुट्टी समझ के घर में बैठ के जिलबी मत खाइब जा, जा के वोट करे के होई. आप लोग से निहोरा बा, जरूर वोट करब जा.”” जैसे ही नीतू चंद्रा का काफिला मुख्य बाजार पहुंचा, उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान उन्होंने कई लोगों से संवाद भी किया. कार्यक्रम में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी निलेश कुमार, अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार, अंचलाधिकारी अविनाश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी खुशबू कुमारी, सीडीपीओ संगीता कुमारी, राजस्व पदाधिकारी तौकीर अहमद और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

