10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भैसहां पंचायत के सफाईकर्मियों के तीन-चार माह से नहीं मिली सैलरी

पैसा के अभाव में जरूरतमंद सामान की खरीददारी नहीं हो रही

इंद्रपुरी़

भैसहां पंचायत के सफाईकर्मियों के तीन चार माह से सैलरी नहीं मिलने से उनके घर पर्व-त्योहार फीका पड़ रहा है. पैसा के अभाव में जरूरतमंद सामान की खरीददारी नहीं हो रही है. कर्ज लेकर किसी तरह घर परिवार चला रहे है. सफाईकर्मी शिवनाथ राम, संजय राम, संतोष राम, बृजलाल राम ने बताया कि भैसहां पंचायत के सफाईकर्मी के वेतन नहीं मिलने से त्योहार फीका पड़ रहा है. दशहरा बीत गया. अब दिपावली व छठ पूजा आने वाली है. अब तक वेतन नहीं मिला है. पैसे को लेकर दिक्कत है. परिवार में बच्चें है. पैसा की जरूरत है. वर्तमान में पंचायत के सुजानपुर बस्तीपुर में सफाई कार्य चल रहा है. नाले का कार्य चल रहा है. प्रति दिन ड्यूटी कर रहे हैं. पहले प्रतिमाह तीन हजार रुपये मिला है. बीते तीन चार-माह से नही मिला है. पंचायत सचिव राजकुमार ने बताया कि सरकार पैसा नहीं दी है. तीन-चार महीना से पैसा नहीं आया है. अगस्त में पैसा डिमांड किया गया है. वहीं, पंचायत के मुखिया मुखिया मंजू देवी के प्रतिनिधि विंदा चंद्रवंशी ने बताया कि सरकार से जैसे ही पैसा आयेगा मेरी कलम से सफाईकर्मी मजदूरों का पहला हक है. विदित है भैसहां पंचायत में 16 वार्ड है. इसमें आठ सफाईकर्मी कार्यरत है. पंचायत की ओर वार्डों में सार्वजनिक और निजी जगहों से अवांछित कचरा और गंदगी को हटाकर वातावरण को साफ और स्वच्छ बनाये रखने को लेकर बहाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel