नासरीगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड पांच की घटना
मृतका के पिता ने पति समेत ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
नासरीगंज.
थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड पांच में एक पति ने मामूली विवाद में पत्नी की हत्या कर दी. मृतका की पहचान संजय यादव उर्फ हरि यादव की 32 वर्षीय पत्नी इंदु देवी के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पति- पत्नी के आपसी विवाद के बाद मारपीट में विवाहिता की हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार सुबह की है. इसकी सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे मृतका के पिता अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के चंदा बीघा गांव निवासी अजित सिंह ने अपने दामाद पर मारपीट के क्रम में गला दबा कर हत्या कर फरार होने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी करायी है. उन्होंने बताया कि 17 वर्ष पूर्व 2008 में अपनी पुत्री का विवाह स्वर्गीय जगदीश यादव के इकलौते पुत्र संजय उर्फ हरि यादव के साथ अपने सामर्थ्य के अनुसार किया था. पर उनका दामाद अक्सर उनकी पुत्री के साथ मारपीट करता था. विवाह के लंबे अर्शे के बाद कोई संतान न होने को लेकर प्रताड़ित किया करता था. जिसकी शिकायत उनकी पुत्री बराबर करती थी. कई बार समझा बुझाकर मामले को रफा दफा भी किया गया. इसी क्रम में गुरुवार की अहले सुबह गला दबाकर हत्या उनकी पुत्री की कर दी गयी. उनकी तीन पुत्रियां थी जिनमें मृतका सबसे बड़ी थीं.मृतका का पति समेत पूरा परिवार गायब
इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद मृतका का पति सपरिवार फरार हो गया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की मुख्य कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा. लेकिन मृतका के पिता ने मारपीट कर गला दबाने कर हत्या करने को लेकर उनके पति को नामजद करते हुए प्राथमिकी करायी है.पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच पड़ताल कर रही है. ………….डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

