गया न्यूज : होली को लेकर रेलवे ने किया परिचालन शुरू
गया.
होली को देखते हुए रेलवे की ओर से गया सहित अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. ताकि, प्रदेशों में आनेवाले प्रदेशियों को घर आने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं रेलवे ने पहले ही गया से आनंद विहार व अन्य रूटों पर होली स्पेशल ट्रेन चला रही है. लेकिन, भीड़ को देखते हुए गया सहित अलग-अलग रेलेव स्टेशनों से 30 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि होली को देखते हुए 30 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलायी गयी है. ताकि, बाहर से आनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. गाड़ी संख्या 08897 व 08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया स्पेशल गया जंक्शन होकर कोडरमा, रांची, राउरकेला, बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 08897 गोंदिया-पटना स्पेशल 11 व 12 मार्च को गोंदिया से 11 बजे खुलकर अगले दिन 11 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 08898 पटना-गोंदिया स्पेशल 12 व 13 मार्च को पटना से 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03009 व 03010 हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल धनबाद, कोडरमा, गया व डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 03009 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल 16, 20 व 24 मार्च को हावड़ा से 17.40 बजे खुलकर अगले दिन राम में 22.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03010 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 08, 18, 22 व 26 मार्च को आनंद विहार से रात में 12.30 बजे खुलकर अगले दिन तीन बजे हावड़ा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03011 व 03012 हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल धनबाद, कोडरमा, गया, डीडीयू व प्रयागराज के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 03011 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल 11, 15, 19 व 23 मार्च को हावड़ा से 17.40 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03012 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 09, 13, 17, 21 व 25 मार्च को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर 03.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है