एबी हरक्यूलिस से नसीबुल का हरफनमौला प्रदर्शन, अर्धशतक जड़ने के बाद झटके चार विकेट रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में छठे दिन खेले गये चार मैच फोटो-15- जीत के बाद खिलाड़ी प्रतिनिधि, सासाराम नगर रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन चार मैच खेले गये. इनमें एबी हरक्यूलिस, डेयरडेविल्स, रॉयल्स और सनराइजर्स ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की. पहले मैच में एबी हरक्यूलिस ने एबी विक्टोरियंस को 88 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी एबी हरक्यूलिस की ओर से बल्लेबाज नसीबुल (51 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम ने 18.4 ओवर में सभी विकेट गंवा कर 140 रन बनाये. एबी विक्टोरियंस की ओर से गेंदबाज रविशंकर और विद्यानंद ने 3-3 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्टोरियंस की टीम एबी हरक्यूलिस के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पायी और पूरी टीम 12.5 ओवर में मात्र 52 रनों पर ही ढेर हो गयी. हरक्यूलिस की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए नसीबुल ने 2.5 में ओवर में दो रन देकर चार विकेट अपने नाम किये. हरफनमौला प्रदर्शन करने के लिए नसीबुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे मैच में एबी डेयरडेविल्स ने एबी मार्कोस को एक विकेट से हराया. पहले खेलते हुए एबी मार्कोस ने सभी विकेट गंवाकर 18.1 ओवर में 110 रन बनाये. डेयरडेविल्स की ओर से गेंदबाज तुषार ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये. जवाब में डेयरडेविल्स की टीम 16 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मार्कोस की ओर गेंदबाज आदित्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तुषार को दिया गया. वहीं तीसरे मैच में एबी रॉयल्स ने एबी स्कोचर्स को छह विकेटों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी एबी स्कोचर्स की पूरी टीम 11.3 ओवर में 98 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. एबी रॉयल्स की ओर से गेंदबाज सुजल, विवेक और संदीप ने 2-2 विकेट चटकाये. आसान लक्ष्य का लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबी रॉयल्स की ओर से बल्लेबाज विवेक ने 29 गेंदों पर आठ चौके लगा कर 35 रन बनाये. चार विकेट के नुकसान पर 9.5 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया. एबी स्कोचर्स के गेंदबाज अतुल ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये. लेकिन, टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विवेक को दिया गया. एक अन्य मुकाबले में एबी सनराइजर्स ने एबी जूपिटर्स को नौ विकेट से पराजित किया. पहले बैटिंग करने उतरी एबी जूपिटर्स की पूरी टीम मात्र 9.1 ओवर ने 50 रन बनाकर आउट हो गयी. एबी सनराइजर्स से गेंदबाज कृष्ण ने दो ओवर में मात्र आठ रन देकर तीन विकेट झटका. आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबी सनराइजर्स की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज तृप्तांश और बाबर अली ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 3.3 ओवर में टीम को जीत दिला दी. तृप्तांश ने 16 गेंदों में पांच चौके की मदद से 26 रन बनाये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कृष्णा को दिया गया. साथ ही गेम चेंजर का पुरस्कार तृप्तांश को, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार कृष्णा को और बेस्ट इकोनॉमी का पुरस्कार बाबर को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है