तिलौथू. मां तुतला भवानी धाम में वनकर्मियों ने थाईलैंड से आये विदेशी मेहमानों को मां तुतला भवानी का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. विदेशी मेहमान प्रतीक चिह्न पाकर काफी प्रफुल्लित हो उठे. मां तुतला भवानी इको-पर्यटन स्थल ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय पहचान बनायी. थाईलैंड से आयी तीन महिला पर्यटकों ने यहां का भ्रमण किया और इस स्थल को धरती पर स्वर्ग बताया. वनकर्मियों ने बताया कि ये पर्यटक थाईलैंड से गया एयरपोर्ट पहुंचीं और वहां से टैक्सी द्वारा सीधे तुतला भवानी आयी. इनके साथ गया जी निवासी गाइड ओमप्रकाश भी मौजूद थे. पर्यटक सबसे पहले मां तुतला भवानी मंदिर में दर्शन हेतु पहुंचीं, इसके बाद उन्होंने तुतला भवानी जलप्रपात का अवलोकन किया और प्राकृतिक सुंदरता को देखकर मंत्रमुग्ध हो गयीं. विदेशी मेहमानों ने यहां पर कई सेल्फी व फोटोग्राफ लिये. तुतला धाम में ड्यूटी पर मौजूद वन विभाग के वनरक्षी सतानंद कुमार व राकेश कुमार दास ने पर्यटकों का स्वागत किया. सतानंद कुमार ने न केवल पर्यटकों को पूरे परिसर का भ्रमण कराया, बल्कि उन्हें मां तुतला भवानी के इतिहास और महत्व के बारे में विस्तार से बताया. इसके बाद उन्हें स्थानीय प्रसिद्ध मिठाई जलेबी का स्वाद चखाया गया. सतानंद कुमार ने स्वयं उन्हें मां तुतला भवानी स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. रेंज ऑफिसर दीपक कुमार सिंह व वनपाल सुमित कुमार के निर्देशन में विदेशी सैलानियों का वन विभाग ने स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

