18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामेश्वरगंज प्लस टू विद्यालय में श्रीकृष्ण विज्ञान संस्थान की तीन दिवसीय प्रदर्शनी शुरू

Sasaram news. रामेश्वरगंज उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय में सोमवार से तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी शुरू हुई.

विज्ञान की ओर एक कदम . छात्रों को वैज्ञानिक सोच व रचनात्मकता से जोड़ने का प्रयास

विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल्स का प्रदर्शनभोजन एवं स्वास्थ्य थीम पर भ्रमणशील प्रदर्शनी करेगी जिले के 22 स्कूलों का दौराफोटो-20- विज्ञान प्रदर्शनी के तहत खगोलीय विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान की जानकारी प्राप्त करते बच्चे.

ए- पटना से विज्ञान प्रदर्शनी के लिए पहुंची बस.

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिसरामेश्वरगंज उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय में सोमवार से तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी शुरू हुई. श्रीकृष्ण विज्ञान संस्थान पटना व संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी के द्वारा छात्र-छात्राओं को खगोलीय विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान की जानकारी दी जा रही है. प्रदर्शनी में छात्रों को विज्ञान के सिद्धांतों को समझने व प्रयोग के जरिये सीखने के लिए प्रेरित कर रही है. क्योंकि प्रदर्शनी को आकर्षक व इंटरैक्टिव तरीके से डिजाइन किया गया है, छात्रों को अपनी रचनात्मकता व वैज्ञानिक सोच को सामने लाने का मौका मिल रहा है. स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अमीरुल हसन गजाली ने बताया कि यह प्रदर्शनी एक विशेष बस में रखे मॉडल्स व इंटरैक्टिव प्रदर्शों के माध्यम से छात्रों व आम लोगों को विज्ञान से जोड़ने का काम कर रही है. जिले का यह पहला स्कूल है. जहां ऐसी प्रदर्शनी आयोजित हो रही है. उन्होंने विज्ञान संस्थान के प्रयासों की सराहना की और शिक्षा विभाग को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी और उन्हें करियर के नए रास्तों की ओर प्रेरणा मिलेगी. इस प्रदर्शनी में सिर्फ बच्चे ही नहीं अभिभावक व आम लोग भी जुड़कर लाभ उठा सकते हैं.

भ्रमणशील है प्रदर्शनी

इस प्रदर्शनी की सबसे खास बात यह है कि यह एक भ्रमणशील प्रदर्शनी है, जो श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित संस्था है. भोजन एवं स्वास्थ्य विषय पर आधारित प्रदर्शनी जिले के 22 चिन्हित स्कूलों में आयोजित करेगी. इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान ने पत्र जारी कर सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि वे अपने-अपने स्कूलों में निर्धारित तिथि के अनुसार प्रदर्शनी को सफलतापूर्वक आयोजित कराना सुनिश्चित करें.

यह है प्रदर्शनी का शेड्यूल

हाइस्कूल रामेश्वरगंज में 25 जून तक प्रदर्शनी लगने के बाद आगामी 26 से 28 जून तक हाई स्कूल चेनारी में प्रदर्शनी का आयोजन होगा. इसके बाद 30 जून से 2 जुलाई तक हाइस्कूल शिवसागर, 03 से 05 जुलाई तक प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल फजलगंज सासाराम, 07 से 09 जुलाई तक हाइस्कूल चौखंडी पथ सासाराम, 10 से 12 जुलाई तक शिशु मंदिर स्कूल फजलगंज सासाराम, 14 से 16 जुलाई तक डीएवी पब्लिक स्कूल आदमपुर सासाराम, 17 से 19 जुलाई तक हाई स्कूल करगहर, 21 से 23 जुलाई तक हाई स्कूल कोचस, 24 से 26 जुलाई बलदेव हाई स्कूल दिनारा, 28 से 30 जुलाई तक उच्च माध्यमिक स्कूल बिक्रमगंज, 31 जुलाई से 02 अगस्त तक हाई स्कूल गढ़ नोखा, 04 से 06 अगस्त तक हाइस्कूल बरकी खरारी, 07 से 09 अगस्त तक जवाहर नवोदय विद्यालय डालमिया, 11 से 13 अगस्त तक हाई स्कूल डालमियानगर, 14 से 16 अगस्त तक हाई स्कूल डेहरी ऑन सोन, 18 से 20 अगस्त तक राष्ट्रीय हाई स्कूल डिलियां, 21 से 23 अगस्त तक हाई स्कूल भेड़िया सुअरा, 25 से 27 अगस्त तक हाई स्कूल जमूहार, 28 से 30 अगस्त तक हाई स्कूल नासरीगंज, 01 से 03 सितंबर तक राम रतन हाई स्कूल गोटपा, 04 से 06 सितंबर तक केके हाइस्कूल संझौली में इस प्रदर्शनी का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel