29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग मतदाताओं को मिले हर सुविधा, कोताही बर्दाश्त नहीं

Sasaram news. दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करना व उनके लिए सुलभ चुनाव सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. दिव्यांग मतदाताओं को नामांकन से लेकर मतदान तक हर जरूरी सुविधा हर हाल में उपलब्ध करायी जाये.

निर्देश. सुगम चुनाव को लेकर डीएमसीएइ की बैठक में डीएम बोलीं

जिले में 53640 पीडब्ल्यूडी मतदाता हैं पंजीकृत

सक्षम ऐप से सुविधा का होगा डिजिटल लाभ, मतदान दिवस पर मिलेगी पिक एंड ड्रॉप सेवाफोटो-6- बैठक में शामिल डीएम व अन्य पदाधिकारी.

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिसदिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करना व उनके लिए सुलभ चुनाव सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. दिव्यांग मतदाताओं को नामांकन से लेकर मतदान तक हर जरूरी सुविधा हर हाल में उपलब्ध करायी जाये. किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह निर्देश डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी उदिता सिंह ने सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डिस्ट्रिक्ट मॉनीटरिंग कमेटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन (डीएमसीएइ) की बैठक के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी को दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि आवेदन प्राप्त होते ही दिव्यांगता प्रमाणपत्र निर्गत किया जाये. साथ ही कहा कि सक्षम ऐप से लेकर मतदान केंद्र तक सब सुगम होना चाहिए. बैठक का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी-पर्संस विद डिसएबिलिटीज) मतदाताओं को पंजीकरण, मतदान के दौरान मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देना और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था. मौके पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, दिव्यांगजन के सहायक निदेशक, उप निर्वाचन पदाधिकारी व पीडब्ल्यूडी आइकॉन शशिकांत पांडेय उपस्थित थे.

सक्षम ऐप से सुविधा का होगा डिजिटल लाभ

बैठक में बताया गया कि जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 11292 दृष्टिबाधित, 27719 चलित बाधित, 4632 श्रवण बाधित और 9997 अन्य श्रेणी के दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं. वहीं, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए सक्षम ऐप तैयार किया गया है. इस ऐप की मदद से कोई भी व्यक्ति एंड्रॉयड मोबाइल के माध्यम से खुद को रजिस्टर कर सकता है. इसके जरिये नाम जोड़ने, विलोपन, संशोधन, पीडब्ल्यूडी मार्किंग जैसे कार्य किये जा सकते हैं. साथ ही मतदान केंद्र, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है. ऐप के माध्यम से मतदाता शिकायत, सुझाव दर्ज करा सकते हैं. मतदान दिवस पर विशेष सुविधाओं के लिए अनुरोध कर सकते हैं.

मतदान दिवस पर दिव्यांगों को मिलेगी पिक एंड ड्रॉप सेवा

मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं के लिए पिक एंड ड्रॉप सुविधा मिलेगी. व्हीलचेयर, बैलेट यूनिट में ब्रेल लिपि, अटेंडेंट की सुविधा, रैम्प, पेयजल, दिव्यांग शौचालय व बिना लाइन के मतदान जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel