29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल्द शुरू होगा स्नातक में नामांकन, कॉलेजों में खाली हैं हजारों सीटें

Sasaram news. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है. इस प्रक्रिया में इस वर्ष इंटरमीडिएट पास कर चुके छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे.

तीनों संकायों में उपलब्ध हैं सीटें, छात्र-छात्राएं जल्द भर सकेंगे फॉर्म

फोटो-2- एसपी जैन कॉलेज मुख्य गेट.

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिसवीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है. इस प्रक्रिया में इस वर्ष इंटरमीडिएट पास कर चुके छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे. विश्वविद्यालय से जुड़े जिले के कॉलेजों में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों संकायों में बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं. कई कॉलेजों में इस बार सीटों में वृद्धि भी की गयी है. जिला मुख्यालय सासाराम में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के संबद्ध श्रीशंकर कॉलेज में सबसे ज्यादा सीटें आर्ट्स संकाय में हैं. यहां कुल 1512 सीटें उपलब्ध हैं. साइंस संकाय में 622 और कॉमर्स संकाय में 432 सीटें छात्रों के लिए मौजूद हैं. शेरशाह कॉलेज के आर्ट्स संकाय के अंतर्गत इतिहास में 250, राजनीति विज्ञान में 125, मनोविज्ञान में 100, अर्थशास्त्र में 60, दर्शनशास्त्र में 50, हिंदी में 70, अंग्रेजी में 50, उर्दू में 50, एआईएएस में 50, समाजशास्त्र में 63, ज्योग्राफी में 260, लेबर एंड सोशल वेलफेयर में 60 सीटें उपलब्ध हैं. इस तरह कुल 1188 सीटें आर्ट्स में हैं तथा साइंस संकाय के भौतिकी विषय में 120, रसायन शास्त्र में 100, गणित में 170, प्राणी शास्त्र में 100 व वनस्पति विज्ञान में 50 सीटें उपलब्ध हैं, कुल मिलाकर साइंस की 540 सीटें हैं. वहीं कॉमर्स संकाय में कुल 324 सीटें उपलब्ध हैं.

रोहतास महिला कॉलेज में 12 सौ सीटें

इसी तरह एसपी जैन कॉलेज में आर्ट्स संकाय के अंतर्गत इतिहास में 400, राजनीति विज्ञान में 386, मनोविज्ञान में 150, अर्थशास्त्र में 300, दर्शनशास्त्र में 100, हिंदी व अंग्रेजी में 200-200 और उर्दू में 100 सीटें उपलब्ध हैं. इस तरह कुल 1836 सीटें आर्ट्स में हैं तथा साइंस संकाय में भौतिकी व रसायन में 180-180, गणित में 200, प्राणी शास्त्र में 99 व वनस्पति विज्ञान में 100 सीटें उपलब्ध हैं, कुल मिलाकर साइंस की 759 सीटें हैं. वहीं कॉमर्स संकाय में कुल 540 सीटें उपलब्ध हैं. रोहतास महिला कॉलेज में विषयवार देखें, तो यहां अर्थशास्त्र-80, अंग्रेजी-50, हिंदी-50, इतिहास-200, गृह विज्ञान-160, संगीत-20, दर्शनशास्त्र-30, राजनीति विज्ञान-200, मनोविज्ञान-200, संस्कृत-20, समाजशास्त्र-200 और उर्दू-50 सहित कुल 1260 सीटें छात्राओं के लिए उपलब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel