10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : कश्मीर की डल झील की तरह दुर्गावती डैम में भी लें हाउस बोटिंग का आनंद

कश्मीर की डल झील की तरह अब रोहतास-कैमूर की सीमा पर दुर्गावती नदी में बने दुर्गावती डैम में भी लोग हाउस बोटिंग का मजा ले सकेंगे

चेनारी. कश्मीर की डल झील की तरह अब रोहतास-कैमूर की सीमा पर दुर्गावती नदी में बने दुर्गावती डैम में भी लोग हाउस बोटिंग का मजा ले सकेंगे. बिहार के वन व पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार रविवार को पर्यटकों के लिए हाउस बोटिंग की सुविधा का उद्घाटन किया. वन विभाग द्वारा इसके लिए पहले ही दो क्रूज (बोट) भी मंगवा ली गयी थी. इसका ट्रायल भी किया गया है. मंत्री द्वारा उद्घाटन करने के बाद बोट में बैठकर कैमूर पहाड़ी की चारों तरफ का नजारे को देखा. इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में लोग भी मौजूद थे, लेकिन क्रूज बोट पर 10 ही लोगों को जाने की इजाजत दी गयी थी. उद्घाटन के साथ ही बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को आधुनिक हाउस बोटिंग के लिए अब दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि, दुर्गावती नदी पर कैमूर जिले की तरफ बोटिंग की सुविधा पहले से ही है. लेकिन, रविवार को जिस हाउस बोटिंग का उद्घाटन किया गया. करमचट डैम में रोहतास जिले की ओर से चलेगा. इस प्रकार बोटिंग या फिर हाउस बोटिंग दोनों माध्यम से लोग पूरे डैम में सैर कर सकेंगे. दोनों तरह की बोट के ठहराव और बोट पर सवार होने के लिए अलग-अलग स्टेशन बनाया गया है. कैमूर वन विभाग द्वारा बोटिंग, तो हाउस बोटिंग का संचालन रोहतास वन व पर्यावरण विभाग की ओर से किया जायेगा. हाउस बोट में एसी रूम, किचन व बाथरूम की भी सुविधा करमचट डैम में हाउस बोटिंग की सुविधा अत्याधुनिक उपलब्ध है. यह बोटिंग बिहार व उत्तर प्रदेश के पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बनेगी. इस सुविधा के शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटकों में वृद्धि होने की उम्मीद है. बोट में एसी कमरा व किचन से लेकर टॉयलेट और बाथरूम तक बनाया गया है. इसमें एक साथ आठ से 10 लोग बड़े आराम से रह सकते हैं. इस दौरान लजीज व्यंजनों का भी आनंद उठा सकेंगे. इस हाउस बोट पर बैठकर कैमूर की पहाड़ियों के साथ-साथ पर्यटक तीन झरनों का आनंद भी ले सकेंगे. इससे रोहतास जिले में इको टूरिज्म को बड़े पैमाने पर बढ़ावा मिलेगा. वहीं, रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ जायेंगी. वन व पर्यावरण मंत्री डॉ सुनील कुमार उद्घाटन होने के बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया है. चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा है करमचट डैम : पूर्व विधायक ललन पासवान ने बताया कि दुर्गावती (करमचट) डैम पहले से ही बहुत खूबसूरत है. यह चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है और यहां आने से 10-12 झरने देखने का आनंद मिलता है. यह डैम काफी दूर तक फैला है और इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने अब हाउस बोट की सुविधा शुरू की गयी है. इससे लोग यहां आएं और रोमांच के साथ प्रकृति का आनंद लेंगे. इस पहल से न केवल पर्यटन को नयी दिशा मिलेगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. हाउस बोट संचालन से जुड़े प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कार्यों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही आस-पास के इलाकों में होटल, रेस्टोरेंट, गाइड, परिवहन और हस्तशिल्प से जुड़े व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा. बिहार के पर्यटन मानचित्र पर नयी पहचान : विधायक बिहार सरकार के पूर्व पंचायती राज मंत्री व चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि इस नयी सेवा से इलाके में पर्यटन गतिविधियों को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा. कैमूर पहाड़ी प्राकृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से भरपूर है. हाउस बोट की शुरुआत से यहां आने वाले सैलानियों की संख्या में इजाफा होगा. इसका सीधा लाभ स्थानीय युवाओं को मिलेगा. होटल, रेस्टोरेंट, गाइड, परिवहन और हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे. करमचट डैम अब सिर्फ पिकनिक और प्राकृतिक नजारों का ठिकाना नहीं रहेगा, बल्कि यह बिहार के पर्यटन मानचित्र पर एक लग्जरी और रोमांचक अनुभव के रूप में अपनी नयी पहचान बनायेगा. यह पहल राज्य के पर्यटन क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel