तिलौथू. एनएच-टूसी पर गैस एजेंसी के पास फ्लिपकार्ट ऑफिस में रविवार की रात हुई चोरी की घटना से क्षेत्र के व्यवसायियों की नींद उड़ गयी है. फ्लिपकार्ट के ऑडिटर अक्षय कुमार ने बताया कि चोरों ने मुख्य दरवाजा खोलकर गोदरेज लॉकर, महंगे मोबाइल फोन समेत लाखों का सामान उड़ा ले गये. चोरों ने ऑफिस में रखे तीन लाख रुपये कैश भी चोरी कर ली. चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी के डिभीआर भी निकाल कर अपने साथ ले गये. इससे ऑफिस के अंदर की फुटेज उपलब्ध नहीं हो सका. बताया जा रहा है कि चोरों ने लिंक का ताला काट कर शटर गेट को किसी तरह खोल लिया. सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की तहकीकात में जुट गयी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. इस संबंध में एसपी रोशन कुमार में बताया कि चोरी की घटना हुई है. फ्लिपकार्ट के मैनेजर द्वारा फिलहाल अभी सामानों का स्टॉक मिलान नहीं किया गया है. वैसे पुलिस इस मामले में तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. बहुत जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा. इसमें कुछ संदिग्ध गतिविधियां भी सामने आ रही है. व्यापारियों में इस घटना को लेकर काफी चिंता है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

