परिसदन में प्रेसवार्ता कर वन एवं पर्यावरण मंत्री ने रखी बात बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार का खुला है खजाना फोटो-21- परिसदन में प्रेसवार्ता करते वन एवं पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण जब से एनडीए की सरकार बनी है, तब से लगातार प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार का खजाना खुला हुआ है. बिहार नयी-नयी ऊंचाइयों को छू रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. वे बिहार को कई बड़ी-बड़ी सौगात देने वाले हैं. ये बातें वन एवं पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार ने शुक्रवार ने परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि पीएम 29 मई को पटना में आयेंगे. 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. एनडीए के सरकार में बिहार का विकास तेजी से हो रहा है. देश के विकास दर जहां 7.2 प्रतिशत है, तो वहीं बिहार का विकास दर 12 प्रतिशत से अधिक है. इसके साथ उन्होंने कहा कि वन एवं पर्यावरण विभाग ने हरित बिहार बनाने की नीति बनाई है. वर्ष आगामी 2028 तक प्रदेश का वन क्षेत्र 17 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य है. प्रधानमंत्री के पर्यावरण के विकास के लिए दिए गए संदेश एक पेड़ मां के नाम की चर्चा करते हुए कहा कि पीएम ने जब यह नारा दिया तो करोड़ों-करोड़ पेड़ लग गये. जब हमने इस विभाग का दायित्व संभाला तो नारा दिया है, हर रविवार पर्यावरण के नाम अपील करते हुए कहा कि एक पेड़ कभी अपने मां के नाम, कभी पिता के नाम, कभी पूर्वज के नाम, कभी गुरुजन के नाम हर रविवार अनवरत लगाते जाएं. ताकि हरित बिहार के संकल्प को पूरा किया जा सके. और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से बिहार को बचाया जा सके. मौके पर संतोष कुमार सहित एनडीए के कई नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है