मनमानी. रजिस्ट्रेशन करा अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे मरीज दोबारा रजिस्ट्रेशन करा मरीजों का किया गया इलाज फोटो-12-ओपीडी में खाली पड़ी डॉक्टर की कुर्सी. ए-अस्पताल में हंगामा करते मरीज. प्रतिनिधि, कोचस. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बुधवार की दोपहर करीब 12.45 बजे अजीबोगरीब घटना सामने आयी. ओपीडी में तैनात डॉक्टर विजय कुमार बिना किसी सूचना के अचानक ड्यूटी से गायब हो गये. ओपीडी में अपनी बारी का इंतजार कर रहे मरीजों में असंतोष बढ़ गया. वे अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे. अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गयी. अस्पताल परिसर में मौजूद अंसारी सफिया, पूनम कुमारी, मंजू देवी, चंद्रमा चौधरी, जोहरा खातून, सरस्वती देवी, लखमुना देवी आदि ने बताया कि हम लोग पर्ची काउंटर से रजिस्ट्रेशन करा ओपीडी में डॉक्टर से मिलने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. ओपीडी में ड्यूटी बजा रहे डॉक्टर डॉ विजय कुमार अचानक कही चले गये. काफी देर तक वापस नहीं लौटे. इससे नाराज मरीजों ने हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे की जानकारी होने पर इसकी सूचना प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मतिऊर रहमान ताज ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार को दी. करीब 1.45 बजे डॉ तुषार अस्पताल पहुंचे. पुनः रजिस्ट्रेशन करा कतार में खड़े मरीजों के स्वास्थ्य की जांच शुरू की, तो मामला शांत हुआ. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि ओपीडी में तैनात चिकित्सक बगैर सूचना दिये चले गये हैं. इसकी शिकायत सिविल सर्जन से की गयी है. वहीं, सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने कहा कि बताया कि कोचस सीएचसी में ओपीडी के दौरान चिकित्सक के अचानक गायब होने की सूचना मिली है. इसकी जांच कर दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

