फोटो-7- भटके बच्चों के साथ परिजन. सासाराम ग्रामीण. सासाराम रेलवे स्टेशन से मंगलवार को ट्रेन पर चढ़ने के दौरान दो बच्चे भटक गये. हालांकि, दोनों बच्चों को आरपीएफ ने सही सलामत खोज लिया और परिजनों को सौंप दिया. इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि विगत मंगलवार की रात सूचना प्राप्त हुई कि यात्री निधि सिंह (शिकायतकर्ता) के अपने कोचिंग के सात स्टूडेंट के साथ सासाराम से भभुआ रोड स्टेशन की यात्रा करने के लिए गाड़ी संख्या 12802 अप (पुरुषोत्तम एक्सप्रेस) में चढ़ने के दौरान उनके साथ रहे दो बच्चे (दीपक कुमार-14, गर्वित-02) सासाराम स्टेशन पर ही छूट गये. इसकी सूचना के बाद ड्यूटी पर तैनात अधिकारी के साथ स्टाफ द्वारा शिकायतकर्ता से दोनों बच्चों के फोटो प्राप्त कर सासाराम स्टेशन के सभी प्लेटफाॅर्म, वेटिंग रूम, स्टेशन एरिया आदि जगहों पर खोजबीन की गयी. इसके साथ सभी स्टाफ व कैंपिंग स्टाफ को सूचित किया गया. कुछ समय बाद कुमाऊं स्टेशन कैंपिंग ड्यूटी में तैनात आरक्षी राजू कुमार ने सूचना दी कि उक्त दोनों बच्चे कुम्हऊ स्टेशन पर बैठे हुए मिले हैं. उनसे पूछताछ करने पर सासाराम स्टेशन से पैदल ही कुम्हऊ स्टेशन पहुंच जाना बताया गया. बाद में शिकायतकर्ता को दोनों बच्चों के फोटो भेज सूचित किया गया. सूचना पर दोनों बच्चों के परिजन कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के सोनाव गंगापुर गांव निवासी रवींद्र प्रसाद कुम्हऊ स्टेशन आये. उन्हें दोनों बच्चों को सही सलामत सौंपा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है