फोटो-15-जिला कबड्डी टीम.प्रतिनिधि, सासाराम नगर
राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में 14 से 15 जून तक होनेवाली राज्य जोनल अंडर-18 बालक व बालिका यूथ कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला टीम घोषित कर दी गयी. जिला कबड्डी संघ की सचिव दिव्या कुमारी ने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों के 15 से 18 वर्ष के लगभग 95 बालक व बालिकाओं ने भाग लिया. खिलाड़ियों के चयन में मनोज कुमार, दिलीप कुमार, गौतम कुमार, वंदना कुमारी, अमित कुमार, सत्यम कुमार, पवन कुमार, सत्यम कुमार तिवारी , पुलकित कुमार तिवारी ने अहम भूमिका निभायी.चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-
बालक टीम : अतुल कुमार (करगहर), आशीष कुमार (काराकाट), रिशु कुमार (डेहरी), सुमित कुमार (शिवसागर), कुंदन कुमार, विकास कुमार व अरविंद कुमार (सासाराम), अराफात अली (तिलौथू ), कपूर कुमार, हमजा, अयान खान, इरफान कुरैशी (बिक्रमगंज) व सुरक्षित में प्रियांशु कुमार, अनमोल कुमार (सासाराम) और गौतम कुमार (बिक्रमगंज).बालिका टीम :
अनु कुमारी (शिवसागर), छोटी कुमारी, मंजू कुमारी (सासाराम), सलोनी कुमारी, सुरभि कुमारी, संजना कुमारी (तिलौथू), रिया कुमारी, तारा कुमारी, रोशनी खातून (सासाराम), गीता कुमारी (काराकाट), रंजू कुमारी (तिलौथू), सोनम कुमारी (बिक्रमगंज), रिंकी कुमारी (नोखा), विनीता कुमारी (शिवसागर).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है