दिनारा.
भारतीय डाक विभाग ने एतिहासिक कदम उठाते हुए रोहतास मंडल के सभी डाकघरों में तकनीकी क्रांति की शुरुआत कर दी है. दिनारा डाकघर में बहुप्रतीक्षित आइटी 2.0 सॉफ्टवेयर का उद्घाटन डाक अधीक्षक मारुत नंदन ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आइटी 2.0 केवल तकनीकी अपडेट नहीं, बल्कि पारदर्शिता, गति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. अब पत्र बुकिंग, मनी ऑर्डर, पार्सल डिलीवर हर सेवा रीयल टाइम ट्रैकिंग से जुड़ी होगी. इससे ग्राहको का अनुभव पहले से अधिक तेज और भरोसेमंद होगा. कार्यक्रम में यह भी घोषणा हुई कि अब डाकघर के काउंटरों पर क्यूआर कोड स्कैन करके कैशलेस भुगतान किया जा सकेगा. इससे नगद लेन-देन में कमी आयेगी और भुगतान अधिक सुरक्षित व त्वरित हो जायेगा. श्रीनंदन ने कहा अब पोस्टमैन केवल चिट्ठी पहुंचाने वाला नहीं रहेगा, बल्कि डिजिटल सेवाओं का सशक्त दूत बनकर घर-घर जायेगा. आइटी 2.0 का इंटरफेस डाक कर्मियों के लिए बेहद आसान है. इसके जरिये कार्य समय पर, सटीक और व्यवस्थित तरीके से संपन्न होंगे. समयबद्धता, ट्रैकिंग और डाटा प्रबंधन की सुविधाएं पूरे डाक नेटवर्क को नयी ऊर्जा देगी. शुभारंभ समारोह में रोहतास डाक प्रमंडल के सहायक डाक अधीक्षक संतोष तिवारी, भगवानजी साव गोंड, डाक निरीक्षक चंद्रभूषण प्रसाद, सुरेंद्र झा, आहुति रंजन, अमित कुमार, ओम प्रकाश गोंड, कुमार मनीष और तकनीकी सहायक बाल भगवान पांडे समेत कई प्रशासनिक व तकनीकी अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

