चेनारी.
नगर पंचायत चेनारी स्थित बेनी सिंह कॉलेज, हट्टा के पास आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की परिक्रमा करने के लिए शनिवार की सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु जय कारे के साथ एक किलोमीटर में बने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे थे. इधर, सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी थीं. इस दौरान यज्ञ मंडप में बाहर से आये साधु-संतों के द्वारा वैदिक उच्चारण मंत्र से ध्वनि गूंज रही थी. हजारों श्रद्धालु ने स्वामी सुंदर दास महाराज का प्रवचन सुना़ कमेटी के युवा कार्यकर्ता श्रद्धालुओं को बैठने, पानी पिलाने, खाना खिलाने की व्यवस्था की. यज्ञ कमेटी के सदस्य में बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को रात्रि में सोने बैठने खान की व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

