अकबरपुर. कैमूर की दुर्गम पहाड़ियों के बीच बसे ऐतिहासिक रोहतासगढ़ किला परिसर में रविवार को शाहाबाद महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में समृद्ध सांस्कृतिक व विरासत को जोड़ने का अद्भुत अवसर प्रदान किया गया. सर्व प्रथम लोक नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि के साथ-साथ सभी अतिथियों का अंगवस्त्र के साथ-साथ बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आये बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिक, आपदा प्रबंधन एवम लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि बिहार का यह किला प्राचीन दीवारों के बीच लोक संस्कृति, इतिहास और परंपराओं का ऐसा अनूठा संगम है, जो अद्भुत है़ इस क्षेत्र को पर्यटक के साथ-साथ आदिवासियों का कल्याण किया जायेगा. महोत्सव में शाहाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से आयी प्रमुख हस्तियों व सैकड़ों लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की भव्यता को और भी बढ़ा दिया. सभी अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे शाहाबाद की संस्कृति, इतिहास और परंपराओं के संरक्षण का महत्वपूर्ण कदम बताया. कार्यक्रम में चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, डेहरी विधायक सोनू सिंह, आइजी विकास वैभव, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, समाजसेवी तोराब नियाजी, संजय पासवान, अमित पासवान ने आगंतुकों को शाहाबाद महोत्सव के संयोजक अखिलेश कुमार सिंह को सफल आयोजन के लिए बधाई दी. आइजी विकास वैभव ने कहा कि मैं भरपूर प्रयास करूंगा कि पहाड़ पर यह किला पर्यटन हब में विकसित हो, तो यहां के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होगा. वक्ताओं ने यह भी कहा कि रोहतासगढ़ जैसे ऐतिहासिक स्थल पर महोत्सव का आयोजन न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्र की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में भी अहम भूमिका निभायेगा. कार्यक्रम में ढोल-मांदर की थाप पर प्रस्तुत मनमोहक नृत्य, लोकगायन और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज ने पूरे किला परिसर को संस्कृति की ऊर्जा से सराबोर कर दिया. मौके पर एनआरआइ विशाल सिंह, संतोष कुमार भोला, सोनू खान, शाहब अख्तर ,रौशन कुमार, विशाल देव,कृष्ण सिंह यादव, राजबली सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

