नासरीगंज.
नगर के पोस्टल रोड निवासी भाकपा माले के नेता मजहर हुसैन इदरीसी का 75 वर्ष की आयु में शुक्रवार की सुबह निधन हो गया. वह 1972 से भाकपा में थे और नेताजी के नाम से समस्त शाहाबाद में प्रसिद्ध थे. उनके निधन पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनके पैतृक निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके पुत्र शिक्षक शकील अहमद, मो रिजवान, मो शाहनवाज, मो मकसूद, पुत्र वधु पूर्व वार्ड पार्षद असगरी खातून ने बताया कि इन दिनों बीमार चल रहे थे. इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया. शोक व्यक्त करने वालों में काराकाट सांसद राजा राम सिंह, काराकाट विधायक अरुण सिंह, नोखा विधायक नागेंद्र चंद्रवंशी, कलेर के प्रमुख मो सेराज, जिला सचिव नंदकुमार सिंह, कैसर नेहाल, कामेश्वर सिंह, महबूब मंसूरी, मुख्य पार्षद शबनम आरा, श्यामुल हक, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जौहर बख्शी अली, हाजी गुलाम मुस्तफा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पूर्व उप मुख्य पार्षद सेराजुल हक, रणविजय सिंह, यूसुफ अंसारी समेत बड़ी संख्या में लोग थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

