12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : हर घर तक पहुंचेगा स्वच्छ पेयजल, 17 से चलेगा विशेष अभियान

हर घर स्वच्छता, हर घर सुजलता अभियान चलाया जायेगा.

सासाराम सदर. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक हर घर स्वच्छता, हर घर सुजलता अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर घर तक पर्याप्त और सुरक्षित पेयजल पहुंचाना. जलमीनार व पाइप लाइन की सफाई करना, आवश्यक मरम्मत कराना, महिला नेतृत्व को बढ़ावा देना तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पंप चालकों को सम्मानित करना है. इसके साथ ही गांवों को स्वच्छ सुजल गांव घोषित किया जायेगा. अभियान के तहत जलमीनार की सफाई, नलों व पाइप लाइन से रिसाव की पहचान और मरम्मत. जल चौपाल. महिला जल चौपाल. महिला पंप चालकों का सम्मान. जल गुणवत्ता जांच तथा हर घर नल का जल आच्छादन प्रमाणपत्र अभियान’ जैसी गतिविधियां संचालित की जायेंगी. जलमीनार की सफाई की जिम्मेदारी कनीय अभियंताओं को दी गयी है. प्रत्येक संवेदक के माध्यम से प्रतिदिन कम से कम 10 जलमीनार की सफाई सुनिश्चित की जायेगी. वहीं, पाइपलाइन और नलों से रिसाव की पहचान कर उसी दिन मरम्मत कार्य पूरा किया जायेगा. किये गये कार्य का प्रतिवेदन और जियो टैग फोटो कार्यपालक अभियंता वाट्सएप ग्रुप में साझा करेंगे. जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए वार्ड स्तर पर जल चौपाल और महिला विशेष जल चौपाल आयोजित होंगे. इनमें जीविका दीदियों की भागीदारी भी अनिवार्य होगी. विशेष योगदान देने वाली प्रत्येक प्रखंड की 10 महिला पंप चालकों को जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र और 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ ही मल्टी पैरामीटर फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से पंचायत स्तर पर जल गुणवत्ता जांच की जायेगी. अभियान के दौरान प्रत्येक कनीय अभियंता से कम से कम 15 जल नमूने संग्रह कर जांच प्रयोगशालाओं को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा. वहीं हर घर नल का जल आच्छादन प्रमाण-पत्र अभियान के तहत प्रतिदिन कम से कम दो योजनाओं का प्रमाणीकरण कर रिपोर्ट राज्य और भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel