चंदनपुरा गांव स्थित ब्याहुत वैश्य बंधु उच्च विद्यालय में बलभद्र महाराज की पूजा का आयोजन
समारोह में पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद व सिवान के एमएलसी विनोद जायसवाल पहुंचे
प्रतिनिधि, तिलौथू.
बलभद्र भगवान की पूजा समाज को एकता, शक्ति और सद्भाव का संदेश देती है. ऐसे आयोजनों से सांस्कृतिक विरासत मजबूत होती है. इससे नयी पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है. यह बातें बुधवार को प्रखंड के चंदनपुरा गांव स्थित ब्याहुत वैश्य बंधु उच्च विद्यालय में बलभद्र महाराज की पूजा समारोह में पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद ने कही. उन्होंने कहा कि युवाओं को एकमत होकर अपने समाज के अधिकार के लिए लड़ना चाहिए. युवा अपनी पहचान रखने के लिए एकजुट हो. वहीं अधिवक्ता सुप्रिया भगत ने कहा कि इस समारोह में महिलाओं की उपस्थिति देखकर मन गदगद हो गया. उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चों की शिक्षा पर जोर दें. इससे समाज के साथ राज्य व देश की तरक्की होगी. समारोह में भोजपुरी कलाकार सलोनी सुहानी व नंदिनी ने भक्ति गीतों से लोगों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षाविद् ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ ओम और संचालन सत्येंद्र कुमार सत्या ने किया.
बलभद्र भगवान की पूजा का कार्यक्रम बन गया राजनीतिक मंच
बलभद्र भगवान की पूजा का कार्यक्रम राजनीतिक मंच बन गया. जहां पूर्व सीएम तारकेश्वर प्रसाद की उपस्थिति में राजद के सिवान के एमएलसी विनोद जायसवाल ने तेजस्वी यादव के लिए लोगों से वोट मांगा. एमएलसी ने मंच से कहा कि कुछ समाज के लोगों ने हम सभी छोटी जातियों को बांट कर कमजोर बना दिया है. हमें राजनीति में भागीदारी के लिए लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि वैश्यों को सुरक्षा प्रदान करने की बात तेजस्वी यादव ने की है. बिहार में अब बदलाव जरूरी है. इसलिए आप लोग एक बार तेजस्वी यादव को जरूर मौका दें. राजद एमएलसी के भाषण के बाद उपजी राजनीति को पाटने के लिए पटना से आये अशोक चौधरी ने कहा कि हमें एकमत होकर चुनाव में मतदान करने की जरूरत है. हमारी ताकत और मजबूती को लोग तब समझ पायेंगे, जब हम एकमुश्त किसी भी दल को वोट देंगे. उन्होंने कहा कि लूट, हत्या, अपराध को बढ़ावा देने वालों को हमें समर्थन नहीं करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

