9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

50 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित

मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे बैंकर्स, बैंकों में कार्य रहा ठप

मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे बैंकर्स, बैंकों में कार्य रहा ठप

प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण.

शहर समेत जिले में बुधवार को एसबीआइ बैंक को छोड़ सभी बैंकों में ताला लटका रहा. इससे करीब 50 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. दूर-दराज से आये ग्राहकों को बैरंग लौटना पड़ा. बैंक यूनियन ने यह बंद किया था. यूनियन के लोगों ने बताया कि नये श्रम संहिता, निजीकरण के विरोध और न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये और पुरानी पेंशन योजना जैसी मांगों को लेकर हड़ताल की गयी. हालांकि, इस संबंध में बैंक के एलडीएम शैलेश कुमार ने बताया कि हड़ताल की सूचना किसी के द्वारा नहीं दी गयी थी. बैंक में करीब 50 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने की बात सामने आयी है. हालांकि, राहत की बात यह रही कि लोगों को छोटे-मोटे कामों के लिए एटीएम से पैसा निकालने में कोई परेशानी नहीं हुई. बैंक के ग्राहक मनोज कुमार ने बताया कि एटीएम से अब पैसा निकालने और जमा करने की सुविधा उपलब्ध होने के कारण किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है. थोड़ी-बहुत परेशानी नेट धीमा रहने के कारण हुई है. कार्य थोड़ी धीमी गति से हो रहा है. बैंक बंद रहने के कारण एटीएम पर अधिक लोड पड़ा गया था. इस कारण शहर की अधिकांश एटीएम पर लोगों की भीड़ लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel