कोचस. थाना क्षेत्र के स्थानीय महात्मा गांधी चौक के समीप रविवार की देर रात अपराधियों ने सासाराम-चौसा पथ के पूर्वी लेन में स्थित कंचन ज्वेलर्स से चोरी की घटना का अंजाम दिया है. इस घटना में अपराधियों ने शटर तोड़कर करीब सात करोड़ रुपये के आभूषण की चोरी की है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे शहर के सैकड़ों आक्रोशित स्वर्ण व्यवसायियों ने सोमवार की सुबह 10 बजे से आरा-मोहनिया पथ को घंटों बाधित रखा. इससे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 319 पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रभावित रहा. घटना की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष विजय बैठा के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने स्वर्ण व्यवसायियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन व्यवसायी घरना स्थल पर रोहतास एसपी को बुलाने की मांग पर डटे रहे. इसके बाद स्थानीय बुद्धिजीवियों की पहल पर स्वर्ण व्यवसायियों ने एनएच 319 से घरना समाप्त किया. इस दौरान पुलिस को यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद एसएफएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने बारुकी से सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया. हालांकि, अपराधियों ने घटना के दौरान सीसीटीवी कैमरे को काफी हद तक क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस संबंध में एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चार नकाबपोश अपराधियों को देखा गया है. हालांकि, एक भी अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. इसकी पहचान के लिए आसपास के थाना को भेजा गया है. पुलिस शीघ्र ही इस घटना के उद्भेदन करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

