सासाराम ऑफिस. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 71 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जिले के 31 केंद्रों पर आज शनिवार को होगी. शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, परीक्षा एक पाली में होगी, जो दोपहर 12 बजे से शुरू होकर दोपहर दो बजे तक चलेगी. इस परीक्षा में करीब 16848 अभ्यर्थी शामिल होंगे. श्री शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया सासाराम केंद्र पर 672 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. श्री शंकर कॉलेज तकिया सासाराम केंद्र पर 528, शेरशाह सूरी इंटर विद्यालय अड्डा रोड केंद्र पर 696, रमा जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मशाला रोड सासाराम केंद्र पर 600, उच्च माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज सासाराम केंद्र पर 600, बुद्धा मिशन स्कूल जगदेवपथ नूरनगंज सासाराम केंद्र पर 600, उच्च विद्यालय चौखंडी पथ सासाराम पर 336, बाल विकास विद्यालय सासाराम केंद्र पर 492, जेके इंटरनेशल स्कूल कोनार शिवसागर केंद्र पर 192, रोहतास महिला कॉलेज सासाराम केंद्र पर 564, शेरशाह कॉलेज कैनाल रोड लालगंज सासाराम केंद्र पर 1008, स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल लालगंज सासाराम केंद्र पर 492, एसपी जैन कॉलेज सासाराम केंद्र पर 840, डेडिकेटेड पब्लिक स्कूल अमरा तालाब सासाराम केंद्र पर 432, जीएस रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल मलवार रोड सासाराम केंद्र पर 408, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलाढ़ी सासाराम केंद्र पर 288, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल सासाराम केंद्र पर 576, ईश्वर चंद्र विद्यासागर एकेडमी मोरसराय सासाराम केंद्र पर 264, एबीआर फाउंडेशन स्कूल शांतिनगर नेकरा सासाराम केंद्र पर 504, ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल बैजला सासाराम केंद्र पर 360, नारायण वर्ल्ड स्कूल जमुहार डिहरी केंद्र पर 480, धेनुका इंटरनेशनल स्कूल चकियां सुअरा डेहरी केंद्र पर 528, मॉडल स्कूल डालमियानगर केंद्र पर 624, उच्च माध्यमिक विद्यालय डालमियानगर डेहरी ऑन सोन केंद्र पर 696, आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर डिहरी केंद्र पर 480, राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिलियां डेहरी ऑन सोन केंद्र पर 504, रमा रानी जैन बालिका उच्च विद्यालय डिहरी ऑन सोन केंद्र पर 636, उच्च विद्यालय डेहरी ऑन सोन केंद्र पर 528, महिला कॉलेज डालमियानगर डेहरी ऑन सोन केंद्र पर 600, जवाहर लाल नेहरू कॉलेज डेहरी ऑन सोन केंद्र पर 792, उच्च माध्यमिक विद्यालय भेड़िया सुअरा डेहरी केंद्र पर 528 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इलेक्ट्रॉनिक सामान पर रहेगी रोक परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली जायेगी. इसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा. जहां इलेक्ट्रॉनिक सामान पर पाबंदी रहेगी. सेंटर के मेन गेट पास ही अभ्यर्थियों के टोपी, बैग आदि रखवा लिया जायेगा. कैमरे की निगरानी में अभ्यर्थियों की जांच होगी. अभ्यर्थी कलम व एडमिट कार्ड के अलावा कोई सामान अंदर नहीं ले जायेंगे. सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज में बीएनएसएस की धारा 163 लागू रहेगा. जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 9:30 बजे से 11:00 तक ही हो सकेगा. 11 बजे के बाद किसी भी हाल में अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा. सभी कमरों तथा प्रवेश द्वार पर के सीसीटीवी लगा रहेगा. कैमरे की निगरानी में अभ्यर्थियों के गहन जांच के बाद प्रवेश मिलेगा. सेंटर पर जैमर भी लागया जायेगा. छात्रों व कैमरे के समक्ष खुलेगा प्रश्न पत्र बॉक्स विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोनल पदाधिकारी 11:00 से 11:30 के बीच प्रश्न पत्र बॉक्स और उसकी चाभी केंद्राधीक्षक को देंगे. परीक्षार्थियों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी करते हुए 11:30 बजे से 11:45 बजे तक बॉक्स खोला जायेगा और 11:50 बजे से 11:55 तक वितरण कर दिया जायेगा. 12:00 से परीक्षा प्रारंभ की जायेगी, जो दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी. प्रश्न पत्र बॉक्स केंद्राधीक्षक के कार्यालय में नहीं रखा जायेगा. अभ्यर्थियों के साथ वीक्षक भी नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल सेंटर पर जहां अभ्यर्थियों को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक समान जैसे मोबाइल, पेजर, टैब आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी. वैसे ही वीक्षक अपना मोबाइल केंद्र में नहीं ले जा पायेंगे. केंद्राधीक्षक को भी केवल कीपैड वाला मोबाइल रखने की अनुमति होगी. वीक्षकों को घोषणा पत्र देना होगा कि उनका कोई करीबी या रिश्तेदार उस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो रहा है. कहते हैं डीइओ परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा एक पाली में होगी. परीक्षा को लेकर पूर्व में ही दिशा-निर्देश दिया जा चुका है. करीब 16 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. मदन राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

