दिनारा. थाना पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए देसी महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया.दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेमरी निवासी स्व. महेंद्र राय के पुत्र राजीव रंजन राय उर्फ चौधरी चरण राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उसके घर के बाहर झोपड़ी में छूपाकर रखी गयी छह लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

