प्रतिनिधि, संझौली.
बुधवार दोपहर लगभग एक बजे पुलिस ने स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर एक 19 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. स्थानीय लोगों के अनुसार दर्शन टोला संझौली से बाड़ी नहर, बेनसागर मोड़ के पास सड़क चाट में शव पड़ा था. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. थानाध्यक्ष शिव कुमार मंडल ने बताया कि आरा – सासाराम पथ बेनसागर मोड़ पर लगभग एक बजे सड़क के किनारे चाट में युवक का शव मिलने की सूचना मिली. मृत युवक की पहचान संझौली निवासी विजय के 19 वर्षीय बेटे चोखा कुमार के रूप में की गयी. . शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है. युवक की मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. प्रथम दृष्टया में पानी में डूबने से मौत की आशंका जतायी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

