नोखा. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को विधानसभा चुनाव को लेकर नोखा विधानसभा के प्रखंडस्तरीय बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. विधानसभा के अंतर्गत नोखा प्रखंड के एक से 70 बूथस्तर के अधिकारियों व बीएलओ को यह प्रशिक्षण दिया गया. इंडियन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट की ओर से मास्टर ट्रेनर सरफराज अली के मार्गदर्शन में प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न हुआ. दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षक ने सभी बीएलओ को निर्वाचन के कार्यों के बारे में बताया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल गुप्ता ने की. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को उनकी भूमिका और जिम्मेदारी से अवगत कराना है. त्रुटिमुक्त मतदाता सूची सुनिश्चित करना है. उन्होंने बीएलओ को एप और विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी. बीएलओ को प्रपत्र 6, 7 और 8 को भरने और जांचने की प्रक्रिया को लाइव डेमो से समझाया. इसके तहत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटाने व दुरुस्त करने का काम किया जाता है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि एक से 70 बूथ स्तर अधिकारियों व बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. दूसरे दिन शुक्रवार को 71 से 141 बूथ स्तर अधिकारियों बीएलओ का प्रशिक्षण प्रखंड के सभागर में शुरू होगा. मौके पर प्रखंडस्तर अधिकारी, कर्मचारी व बूथस्तर के बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है