फोटो-25- इलाजरत घायल युवक. ए- मृतक के घर के बाहर जुटी लोगों की भीड़. प्रतिनिधि, करगहर सासाराम-चौसा पथ पर बिलासपुर मोड़ के समीप शुक्रवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. इससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवकों को मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल युवक सहुआड गांव निवासी बाबूलाल राम के 19 वर्षीय बेटे मंजित कुमार को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन, वाराणसी जाते समय बीच रास्ते में ही कुदरा बाजार के समीप उसकी मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक सहुआड गांव निवासी विजेंद्र साह के 20 वर्षीय बेटे रितेश कुमार का सदर अस्पताल सासाराम में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर सहुआड गांव निवासी मंजित कुमार और रितेश कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर सासाराम से अपने गांव सहुआड की तरफ जा रहे थे. इस दौरान बिलासपुर मोड़ के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मंजित कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है