सासाराम ऑफिस.
विद्यांजलि 2.0 पोर्टल पर स्कूलों के रजिस्ट्रेशन मामले में रोहतास जिला पिछड़ रहा है. जिले के 225 स्कूलों ने अभी तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं कराया है, जिनमें 67 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल हैं, जबकि 158 निजी स्कूल शामिल हैं. अब तक रजिस्ट्रेशन पूर्ण नहीं हो पाने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के निर्देशानुसार सभी स्कूलों को 31 जुलाई 2025 तक विद्यांजलि पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य था. इसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, समीक्षा बैठक व व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से लगातार सूचना दी जाती रही थी. बावजूद इसके कई प्रखंडों में पंजीकरण कार्य अधूरा है. पत्र में डीपीओ ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने का मुख्य कारण संबंधित पदाधिकारियों द्वारा सतत अनुश्रवण की कमी है. यह स्थिति न केवल खेदजनक है, बल्कि चिंता का विषय भी है. डीपीओ ने सख्त निर्देश दिया है कि शेष सभी स्कूलों का रजिस्ट्रेशन तीन दिनों के अंदर हर हाल में पूर्ण कराया जाए. साथ ही संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व स्कूल प्रधानाध्यापकों को इस कार्य में तेजी लाने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

