अकोढ़ीगोला. डेहरी विधानसभा क्षेत्र में राजद से बे-टिकट हुए राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह इस चुनाव में आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हैं. अपने दल के प्रत्याशी के लिए आजाद समाज पार्टी के सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण क्षेत्र में लगातार भ्रमण और सभाएं कर रहे हैं. शनिवार को अकोढ़ीगोला प्रखंड के प्रेमनगर में रावण को एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के साथ मंच साझा करना था. लेकिन, सीमांचल में व्यस्तता के कारण असदुद्दीन ओवैसी प्रेमनगर नहीं पहुंच सके. अकेले रावण को ही सभा करनी पड़ी. अकोढ़ीगोला में दूसरी बार पहुंचे रावण ने कहा कि चुनाव का मतलब है चुनना. चुनाव के बाद आपके बीच कोई खड़ा रहेगा, तो वह फतेह बहादुर हैं. आप इन्हें ताकत दें. यह आपकी लड़ाई लड़ते रहते हैं. उन्होंने कहा कि स्व. जगदेव बाबू के हाथों में सत्ता आती, तो आज गरीबों को दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करने नहीं जाना पड़ता. बिहार गरीब नहीं है. यहां के नेताओं ने लूट कर अपने घरों को भरा है. इसलिए अपनी अहमियत को समझे. अब 90 फीसदी वालों का राज होना चाहिए. इसके लिए 10 फीसदी वालों को हराना होगा. आपका एक-एक वोट बदलाव के लिए होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

