32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम के कार्यक्रम में लोगों को आने के लिए निकाला गया जागरूकता रथ

Sasaram news. आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में अधिक से अधिक लोगों को लाने के दृष्टिकोण से शनिवार को एक साथ कई प्रचार रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.

मंत्री संजय सरावगी ने दिखायी हरी झंडी फोटो -12- रथ को हरी झंडी दिखाते प्रभारी मंत्री संजय सरावगी. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज. आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में अधिक से अधिक लोगों को लाने के दृष्टिकोण से शनिवार को एक साथ कई प्रचार रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. बिहार सरकार के मंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी संजय सरावगी और शाहाबाद प्रक्षेत्र प्रभारी सिद्धार्थ शंभू ने रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. बाद में दोनों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही, उन्होंने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे क्षेत्र में जनसभा को लेकर माहौल और उत्साह बढ़ गया है. इस अवसर पर मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि बिक्रमगंज की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. सिंदूर ऑपरेशन की सफलता के बाद जनता में जो उत्साह है, वह अभूतपूर्व है और यह स्पष्ट संकेत है कि लोग मोदी जी को सुनने को उत्सुक हैं. इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इनमें जिला अध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, जिला महामंत्री प्यारेलाल ओझा, महामंत्री विवेक सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलिराम मिश्रा, युवा नेता अखिलेश सिंह, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नवीन चंद्र साह, पूर्व जिला अध्यक्ष मदन प्रसाद वैश्य, सीनेट सदस्य मनीष रंजन, मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह व गौतम तिवारी, ललित मोहन सिंह, सुरेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा, गोडारी नगर अध्यक्ष बिनोद पासवान, पूर्व जिला महामंत्री शरदचंद्र संतोष, पूर्व मंत्री अखिलेश पांडेय, अजीत सिंह, मीडिया प्रभारी रविकांत मिश्रा, कुश पांडे, प्रज्ञा प्रवाह जिला संयोजक अरुण पाठक एवं कार्यक्रम पार्किंग प्रभारी रितेश राज सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग शामिल रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं और आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel