कोचस. थाना क्षेत्र के बलथरी ग्राम पंचायत में पंचायत कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट और सरकारी कागजात क्षतिग्रस्त करने के मामले में पंचायत सचिव ने तीन नामजद आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव सुरेंद्र कुमार पासवान ने अपने बयान में कहा है कि गत बुधवार को बलथरी निवासी बृजबिहारी राय के पुत्र राजा बाबू राय, सुदेश्वर पांडेय के पुत्र रंजीत कुमार पांडेय और लक्ष्मण कुशवाहा के पुत्र सचिता कुशवाहा जबरन पंचायत भवन में घुस आये. इस दौरान उन्होंने कार्यपालक सहायक पूजा कुमारी के साथ गाली-गलौज और अभद्र टिप्पणी की, साथ ही सरकारी कागजात भी क्षतिग्रस्त कर दिये. सूचना मिलने पर जब सचिव कार्यालय पहुंचे, तो आरोपितों ने उनके साथ भी गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए घसीटकर बाहर निकाल दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले 17 नवंबर को पंचायत सचिव ने राजा बाबू के विरुद्ध अनाधिकृत रूप से पंचायत भवन में सीएचसी सेंटर खोलकर कब्जा करने की शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेंटर हटवा दिया था.उन्होंने बताया कि सचिव के बयान पर तीनों नामजद आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

