फोटो -26- मंत्री का घेराव करतीं आशा. प्रतिनिधि, नासरीगंज नगर स्थित पीएचसी सह रेफरल अस्पताल के प्रांगण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ व वेलनेस सेंटर का शिलान्यास करने आये स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का आशा ने अपनी मांगों लेकर घेराव किया. आशा कार्यक्रम के बीच में ही मंत्री के संबोधन में उनके विषय में कुछ न बोलने को लेकर आग-बगुला हो गयीं. वह कार्यक्रम के बीच में ही हो-हल्ला मचाने लगी. इस पर बीसीएम व अन्य कर्मी ने उन्हें किसी तरह शांत कराया. अंत में कार्यक्रम के समापन पर अपने वाहन तक जाने के क्रम में सैकड़ों आशा ने मंत्री को घेर कर अपनी व्यथा सुनायी. मानदेय समेत अन्य सुविधा व अस्पताल के अधिकारियों द्वारा उनके साथ किये जाने वाले व्यवहार से मंत्री को अवगत कराया. इससे पूर्व कार्यक्रम में आशा ने आशा संघ की जिलाध्यक्ष विद्यावती पांडेय के नेतृत्व में आठ सूत्री मांग पत्र मंत्री को सौंपा. मंत्री का घेराव कर रही आशा को स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी मांगों पर त्वरित विचार करने का आश्वासन दिया, तब जाकर आशा मंत्री के रास्ते से हटीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है