फोटो-4- एक बूथ पर निरीक्षण के दौरान दिशा-निर्देश देते प्रेक्षक. सासाराम ऑफिस. नोखा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को प्रेक्षक मिलिंद धर्मराव रामटेके ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने बूथों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली, महिला सहायता डेस्क आदि की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने मतदान कर्मियों से संवाद कर आवश्यक निर्देश दिया. मतदान दिवस पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाएं, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. प्रेक्षक ने सभी संवेदनशील और महत्वपूर्ण बूथों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से संपन्न होनी चाहिए. प्रेक्षक ने जिलेवासियों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

