संझौली. सोमवार को सोनी गांव के समीप आरा-सासाराम मुख्य सड़क एसएच 12 पर 60 वर्षीय मृतक लोक नाथ सिंह का शव रखकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. घटना नौ सितंबर की बतायी जा रही है. सोनी गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर दो परिवार के बीच लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट में 60 वर्षीय लोक नाथ सिंह घायल हो गये थे. उनका उपचार बनारस में चल रहा था, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गयी. तत्पश्चात पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण आरा-सासाराम मुख्य सड़क पर शव को रखकर शाम लगभग 5:30 बजे सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम के दौरान परिजन मारपीट में शामिल आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने सहित एसपी को बुलाने की मांग स्थानीय पुलिस से कर रहे थे. स्थानीय पुलिस सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम खत्म कराने की असफल प्रयास कर रही थी. लेकिन, समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

