प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला/ डेहरी शुक्रवार को भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने जनसुराज प्रत्याशी प्रदीप ललन सिंह के समर्थन में अकोढ़ीगोला और डेहरी में रोड शो किया. उन्होंने लोगों से जनसुराज प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में युवा उनकी एक झलक पाने के लिए काफिले के आगे-पीछे दौड़ते रहे. समर्थक जनसुराज सूत्रधार प्रशांत किशोर, अभिनेत्री और प्रत्याशी के समर्थन में ‘जिंदाबाद’ और ‘बिहार बदलाव’ के नारे लगाते रहे. अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने बाजार भ्रमण करते हुए बांक, बिहारी बिगहा और डालमियानगर होते हुए डेहरी की ओर रुख किया. डेहरी पहुंचने पर पार्टी समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि बिहार में बदलाव के लिए जनसुराज प्रत्याशी को समर्थन दें और मतदान में सक्रिय भागीदारी निभाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

