18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

kaimur News : नहीं हुई मरम्मत, टूटी सड़कों से पूजा पंडाल घूमेंगे शहर के लोग

निगम के नये क्षेत्रों में नहीं लगीं स्ट्रीट लाइटें, अंधेरे में होगी पूजा, अड्डा रोड से जानी बाजार तक खराब, बस्ती मोड़ से धान गोला तक चलना मुश्किल

सासाराम नगर. नगर निगम क्षेत्र में दुर्गा पूजा के अवसर पर दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा पंडालों को देखने आते हैं. हर साल की तरह इस बार भी लाखों लोग शहर के पंडालों की भव्य सजावट का आनंद लेने पहुंचेंगे. पूजा पंडालों को आकर्षक रूप देने की तैयारी पूरी हो रही है, लेकिन इनके आसपास के रास्तों की स्थिति अब भी खस्ता है. शहर की मुख्य सड़क पुरानी जीटी रोड को छोड़ दें, तो शहर के अंदर की अधिकांश सड़कें खराब हो चुकी हैं. श्रद्धालु आमतौर पर अड्डा रोड से करनसराय, शेरगंज, जानीबाजार और चौक बाजार होते हुए बौलिया मोड़ तक पहुंचते हैं. वहीं, दक्षिण की ओर से आने वाले लोग कादिरगंज और गोला बाजार होते हुए विभिन्न पंडालों तक जाते हैं. बस्तीमोड़ की ओर से भी कई लोग गोला बाजार तक पंडाल देखने के लिए आते हैं. हालांकि, इस बार पंडालों की सजावट आकर्षक होगी, लेकिन सड़कें वही पुरानी और खराब ही रहेंगी. हर घर नल का जल योजना के दौरान खोदी गयी सड़कों की मरम्मत के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. शहर के नये क्षेत्रों में भी इस बार अंधेरे में दुर्गा पूजा का आयोजन होगा. नगर निगम ने इन क्षेत्रों में 11,364 स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया था, लेकिन यह निर्णय अभी फाइलों में अटका हुआ है. हाइमास्ट लाइट का टेंडर हो चुका है, पर कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है. टूटी सड़कों की मरम्मत और व्यवस्था के निर्देश शनिवार को डीएम उदिता सिंह ने दुर्गापूजा के दौरान बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि त्योहार के अवसर पर रोशनी, विद्युत आपूर्ति, लूज तार, क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप, साफ-सफाई और टूटे-फूटे सड़क मरम्मत का कार्य समय पर पूरा किया जाए. डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को नगर पूजा समिति और शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करने और बैठक में उठाये गये सभी मुद्दों का त्वरित समाधान करने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा, उन्होंने पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा और अन्य सुरक्षा एवं सुविधा उपकरण लगाने का आदेश भी दिया, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. नगर निगम और प्रशासन की यह तैयारी इस बार पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हालांकि सड़कें और रोशनी की समस्याएं अभी भी चुनौती बनी हुई हैं, लेकिन अधिकारियों ने इसे समय रहते सुधारने का भरोसा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel