8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर के छात्र-छात्राएं छात्रवृति से हो सकते हैं वंचित

गलती के कारण कक्षा नौ में छात्रवृत्ति का ऑनलाइन फॉर्म नहीं हो सका जमा, विद्यालय के प्रधानाध्यापिका व शिक्षक गड़बड़ी के लिए एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप, विद्यालय की कुव्यवस्था से कक्षा नौ के 99 छात्र-छात्राएं अधिकार से हुए वंचित

डालमियानगर. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर के कक्षा नौ के छात्रों को छात्रवृत्ति मिलने की संभावना नहीं है. छात्रवृत्ति के लिए जिला से मांगी गयी रिपोर्ट में विद्यालय ने कक्षा नौ में मौजूद 99 छात्र-छात्राओं में किसी को छात्रवृत्ति के लिए योग्य नहीं माना है. इससे अध्यनरत 52 छात्रों व 47 छात्राओं में मायूसी है. विद्यालय की गड़बड़ी से छात्रवृत्ति नहीं मिलने की जानकारी पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी व शिक्षक एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं. वहीं, विद्यालय की कुव्यवस्था से अधिकार से वंचित हुए छात्र-छात्राओं के परिजनों ने गड़बड़ी के लिए प्रधानाध्यापिका पर आरोप लगाया है. प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी ने बताया कि कक्षा नौ व 11 में छात्रवृत्ति का फॉर्म ऑनलाइन भरने की जिम्मेवारी कंप्यूटर शिक्षक दीपक कुमार के डिप्टेशन में जाने के बाद वरिष्ठ शिक्षक गौरव प्रताप को दी गयी थी. डॉटा ऑपरेटर को ऑनलाइन फॉर्म भरने की नहीं थी जानकारी गौरव प्रताप के गलती से कारण कक्षा नौ में छात्रवृत्ति का ऑनलाइन फॉर्म नहीं जमा हो सका. इससे समस्याएं उत्पन्न हुई है. हालांकि डीईओ एवं डीपीओ से मिलकर सुधार का प्रयास किया जा रहा है. इससे कक्षा नौ के छात्र-छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहे. वहीं, डिप्टेशन में गये शिक्षक गौरव प्रताप ने बताया कि 10 2 में बिजनेस स्टडीज के शिक्षक होने के बाद भी जबरन प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्रवृत्ति का ऑनलाइन फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया. जबकि, कंप्यूटर व छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने की जानकारी न होने की बात प्रधानाध्यापिका को बताया था. इसके बाद भी फॉर्म भरने के लिए दबाव बनाया गया. दबाव के बाद किसी तरह कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति का ऑनलाइन फॉर्म भरकर सेंड कर दिया. लेकिन, कक्षा 9 का छात्रवृत्ति का फॉर्म तकनीकी जानकारी के अभाव में नहीं भरा जा सका. हालांकि, इसकी जानकारी प्रधानाध्यापिका को दे दी थी. क्या कहते हैं अभिभावक अभिभावक रुस्तम अंसारी, युसूफ अंसारी, एनुअल अंसारी, धनंजय कुमार सिंह, विनीता देवी, मुन्ना प्रजापति, भावेश प्रसाद गुप्ता, अरुण प्रजापति, धनंजय पांडेय ने कहा कि नामांकन रजिस्टर के अनुसार मेरी पुत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर के कक्षा नौ की छात्रा है. हम सभी की पुत्री प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित रहती है. मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा को बढ़ावा के लिए छात्रवृत्ति के रूप में दी जाने वाली सहयोग राशि प्रधानाध्यापिका के गड़बड़ी से मिलने की संभावना नहीं है. इससे काफी निराशा है. कहा कि प्रधानाध्यापिका के व्यवहार से विद्यालय जाने एवं समस्या की जानकारी प्राप्त करने में भय लगता है. जिससे सभी अभिभावकों में असंतोष है. स्थिति ऐसी ही रही तो आगामी सत्र में सभी अभिभावक विद्यालय से परित्याग प्रमाण पत्र लेने पर बाध्य होंगे. कहते हैं पदाधिकारी मामले की जानकारी मिली है. कक्षा नौ में छात्रवृत्ति वाले छात्रों का पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है. इससे छात्रवृत्ति मिलने की संभावना नहीं है. मामले की जांच करायी जायेगी व उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel