पतपुरा पंचायत के मुखिया व पूर्व पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, डेहरी नगर प्रखंड क्षेत्र के पतपुरा पंचायत के वर्तमान मुखिया और पूर्व पंचायत सचिव पर सरकारी राशि गबन का आरोप लगा है. पंचायत सचिव देववंश पाठक ने दोनों पर 17,21,847 रुपये की गबन राशि का आरोप लगाते हुए मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह मामला पतपुरा पंचायत के नलकूप योजना मद से वर्ष 2018-19 से 2024 तक की अवधि में अतिरिक्त राशि निकासी से जुड़ा बताया जा रहा है. वर्तमान मुखिया का कहना है कि ट्यूबवेल की मोटर जल जाने के बाद मरम्मत का कार्य कराया गया था. मरम्मत कार्य से संबंधित मापन पुस्तिका (एमबी) पूर्व पंचायत सचिव द्वारा भरी गयी थी, लेकिन उसमें कुछ गड़बड़ी हो गयी. इसी कारण सचिव द्वारा साक्ष्य जमा नहीं किया जा सका. वहीं, दर्ज प्राथमिकी में पंचायत सचिव देववंश पाठक ने आरोप लगाया है कि वर्तमान मुखिया कलावती देवी और पूर्व पंचायत सचिव रमेश कुमार सिंह ने नलकूप योजना मद से 17,21,847 रुपये की अतिरिक्त राशि निकालकर गबन किया है. उन्होंने कहा कि प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा उन्हें सरकारी राशि गबन के इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए अधिकृत किया गया था. इस संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

