सासाराम सदर. जिला एड्स बचाव और नियंत्रण इकाई की ओर से शुक्रवार को शहर के निरंजनपुर स्थित आरआरपी जीएनएम स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता नर्मदा संस्था के निदेशक अरविंद पांडेय ने किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से गये एड्स पर्यवेक्षक डॉ धर्मदेव सिंह ने स्कूली छात्रों को एड्स से बचाव व उपचार की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जागरूकता ही एड्स से बचाव का मुख्य उपाय है. ऐसे में इसकी जानकारी आप सब खुद के साथ अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी दें. मौके पर प्रबंधक विपिन श्रीवास्तव, विकास कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

